पटियाला में पिहोवा हाईवे में BMW कार और कैंटर की बीच जोरदार टक्कर हो गई । इस टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कैंटर के ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ।
पुलिस ने BMW कार को कब्जे में लिया
मरने वालों की पहचान संदीप सिंह पुत्र राय साहिब और उसके दोस्त लखविंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी रोहड़ जागीर के रूप में हुई है। वहीं बताया जा रहा है की लखविंदर सिंह अभी कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड से आया था और उसके साथ यह हादसा हो गया। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। BMW कार संदीप सिंह की थी। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कैंटर चालाक की जल्दबाजी से हुआ हादसा
वहीं संदीप सिंह के भाई जतिंदर सिंह की शिकायत पर थाना जुल्कां की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये हादसा बीती रात करीब 2 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त गुरुद्वारा साहिब डेरा घुले गांव अकबरपुर अफगाना के पास रात करीब दो बजे पहुंचे थे। जहां एक कैंटर चालक ने जल्दबाजी करते हुए सामने से आ रही एक कार को ओवरटेक किया।
संतुलन बिगड़ने के कारण दूसरे कैंटर से टकराई BMW
इसके कारण कैंटर ने संदीप सिंह की कार में टक्कर मार दी। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और कार दूसरे कैंटर से जा टकराई। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर तुरंत राहगीर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही S.H.O. गुरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।