पंजाब एंड हरियाणा ने पटियाला में नगर निगम चुनाव के दौरान महिला उम्मीदवार के नामांकन फाइनल छीनने पर 4 पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया है। हाईकोर्ट ने उन चारों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जो उस घटना के दौरान मौजूद थे। इन सभी के खिलाफ नाम के साथ केस दर्जन करने के लिए कहा गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन 12 दिसंबर को काफी लंबी लाइनें लगी हुईं थी। क्योंकि नामांकन भरने के लिए सिर्फ एक ही गेट से एंट्री थी और इस वजह से काफी ज्यादा भीड़ थी। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोग आए और उन्होंने लाइनों में लगे लोगों की फाइलें लेकर फरार हो गए।
बीजेपी-कांग्रेस ने उठाया मुद्दा
बीजेपी और कांग्रेस ने इस घटना का विरोध किया और गंभीरता से इस मुद्दे को उठाया। दोनों पार्टियों ने इस घटना की शिकायत पंजाब के गवर्नर और इलेक्शन कमिशन को दी। जिसके बाद इस मामले में सुनवाई हुई और अब हाईकोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया है।