ख़बरिस्तान नेटवर्क, पटियाला : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के हैड ऑफिस के बाहर कर्मचारी दो दिनों से धरने पर बैठे है। लाइनमैनों की तरफ से सीआरए जारी करने व भर्ती करने की मांग को लेकर 2 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको लेकर आज पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ।
पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया। जिसमें कई प्रदर्शनकारी गंभीर जख्मी हो गए। वहीं इसी मौके पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के टैंट तक भी उखाड़ दिए। कई प्रदर्शनकारी मौके पर बंडुगर में बिजली टावर पर भी चढ़ गए, वहां प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।
बता दें कि यह धरना हैड आफिस के बाहर मुख्य सड़क पर किया जा रहा था जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी जिसे लेकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे जिस कारण पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।