जालंधर के सोढल स्थित प्रीत नगर में 4 साल की बच्ची को किडनैप करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को रस्सियों से बांधकर चप्पलों से जमकर छित्तर परेड की। लोगों का आरोप है कि आरोपी बच्ची को किडनैप कर के ले जा रहा था।
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर फिलहाल किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है, जबकि छेड़छाड़ के आरोपों की जांच की जा रही है।
इलाके में तनाव और रोष का माहौल
घटना के बाद इलाके में तनाव और रोष का माहौल है। इलाका निवासी और पीड़ित परिवार छेड़छाड़ के मामले की शिकायत भी दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार महिला का कहना है कि व्यक्ति किडनैप करके लड़की को कमरे में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। वहीं इलाका निवासी ने कहाकि व्यक्ति किडनैप करके दूसरे कमरे में बच्चे को ले गया। जहां उसने लड़की से छेड़छाड़ की। जिसके बाद इलाका निवासियों ने कमरे से खुद बच्ची को बिना कपड़ों से निकाला।
छेड़छाड़ का कोई मामला सामने नहीं आया
हालांकि जब जांच अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ का कोई मामला सामने नहीं आया है। पीड़ित परिवार कि तरफ दी गई शिकायत में किडनैपिंग का कहा गया है। पुलिस ने कहा कि सतनाम कौर ने किडनैपिंग की शिकायत दी है।