ख़बरिस्तान नेटवर्क : एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पर इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने किसी भी पाक खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया। जिसे लेकर अब पाकिस्तानी टीम ने मैच रेफरी से शिकायत की है। हालांकि अभी तक मैच रेफरी का इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
पहले से ही तय करके आए थे भारतीय खिलाड़ी
मैच जीतने के बाद सूर्याकुमार यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि टीम ने मैच से पहले बीसीसीआई और सरकार के साथ तय किया था वह पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। हम सरकार और बोर्ड के साथ एकजुट होकर खड़े हैं। हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और हमने सही जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं और हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं।
पाक कप्तान नहीं पहुंचे प्रेजेंटेशन सेरेमनी में
वहीं इस मामले पर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा कि हम मैच के बाद हाथ मिलाने को तैयार थे। पर टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया। हम वहां हाथ मिलाने गए थे पर वह उससे पहले ही अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इसी से नाराज होकर कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं पहुंचे।
पाक बोर्ड ने की शिकायत
इस घटना के बाद पाकिस्तान में काफी गुस्सा है। इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी की शिकायत की है। पाक बोर्ड ने कहा कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने ही टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था। हालांकि मैच रेफरी का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।