खबरिस्तान नेटवर्क: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। आईपीएल 2025 के पहले मैच में बीसीसीआई ने उन्हें 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। यह जुर्माना हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को हुए मैच के दौरान मुंबई के गेंदबाज तय समय में कोटे के 20 ओवर नहीं फेंक पाए। इसके बाद उनकी टीम को आखिरी ओवर में 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ा।
आईपीएल की आचार संहित के अंतर्गत लगा जुर्माना
जुर्माने को लेकर बीसीसीआई ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह जुर्माना उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत मुंबई इंडियस को लगा है। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि भले ही जुर्माना हार्दिक को लगा है लेकिन इसके बाद भी उन पर स्लो ओवर रेट के लिए बैन नहीं लगेगा। इसका कारण है बीसीसीआई ने इस सीजन में स्लो ओवर रेट के लिए कैप्तान पर बैन लगाने के नियम को खत्म कर दिया है। इससे पहले स्लो ओवर रेट के अपराध के लिए कप्तान का एक मैच बैन करने और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता था लेकिन अब खिलाड़ियों को उनके अपराध के लिए डिमेरिट प्वॉइंट्स दिए जाएंगे।
बीसीसीआई ने दिया बयान
सुत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने कहा कि हार्दिक पर लेवल 1 के अपराध पर 25 से लेकर 75 प्रतिशत मैच फीस कटेगी। इसके अलावा उन्हें डिमेरिट प्वॉइंट्स भी दिए जाएंगे। साथ ही यदि हार्दिक का लेवल 2 का अपराध गंभीर हुआ तो उन्हें 4 डिमेरिट प्वॉइंट्स मिलेंगे। चार डिमेरिट प्वॉइंट्स के लिए मैच रेफरी 100 प्रतिशत का जुर्माना या एक्स्ट्रा डिमेरिट प्वॉइंट्स के तौर पर जुर्माना लगा सकता है। ये डिमेरिट प्वॉइंट्स आगे भविष्य में मैच बैन में कंवर्ट होंगे लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए हम खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगाएंगे।