क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को धोखाधड़ी से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वैभव पांड्या ने कथित तौर पर अपने बिजनेस पार्टनर्स से लगभग ₹4.3 करोड़ का फ्रॉड किया है।
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, दोनों क्रिकेटर भाई वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में बिजी हैं। हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। वहीं क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 2024 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।