सलमान खान स्टारर फिल्म वांटेड तो आपने देखी ही होगी, उस फिल्म में एक सीन है जहां एक पुलिसकर्मी व्यक्ति के जेब में ड्रग्स का पैकेट डालकर उसे फंसाने की कोशिश करता है। ठीक उसी तरह ही मुंबई के खार से मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को ड्रग्स केस में फंसाने के लिए पुलिस उसकी जेब में ड्रग्स छिपा देता है। पर यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
चारों पुलिसकर्मी सस्पेंड
दरअसल मुंबई की खार पुलिस स्टेशन के एंटी-टेरर सेल से जुड़े पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार (30 अगस्त) को शहर के कलीना इलाके में एक खुले प्लॉट पर छापा मारा था। इस दौरान उन्होंने डेनियल नाम के एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया। जब इस घटना की अगेल दिन सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो सभी हैरान रह गए। जिसके बाद चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
रेड करने गई थी पुलिस
वहीं इस मामले पर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 11) राजतिलक रोशन ने बताया कि पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं। वे ड्रग्स की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेड करने पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी संदिग्ध काम करते दिखे। इन आरोपों के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी दी
वहीं डेनियल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे NDPS केस में फंसाने की धमकी दी। जब पुलिसकर्मियों को पता चला कि उनकी यह हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं तो उन्होंने छोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने यह काम एक बिल्डर के इशारे पर किया है। जिससे उसका विवाद चल रहा है।