मुंबई के दादर इलाके में स्थित मैकडॉनल्ड्स को उड़ाने की धमकी भरा फोन आया है। यह फोन मुंबई पुलिस Mumbai Police) कंट्रोल रूम को आया है। फोन करने वाले ने कहा कि मुंबई के दादर इलाके में स्थित मैकडॉनल्ड्स में धमाका होगा। उसने बताया कि वह बेस्ट की बस नंबर 351 में यात्रा कर रहा था। जिस दौरान उसने दो लोगों को मैकडॉनल्ड्स को उड़ाने के बारे में बात करते हुए सुना। वे फोन पर बात कर रहे थे कि मैकडॉनल्ड्स में धमका होगा
मौके पर पहुंची पुलिस
फोन के बाद दादर इलाके में स्थित मैकडॉनल्ड्स में सुबह- सुबह हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंची है। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है कि फोन करने वाला व्यक्ति कौन था।
2 दिन पहले भी मिली थी धमकी
दो दिन पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में शुक्रवार को विस्फोट करने की धमकी मिली थी, जहां पीएम मोदी की रैली हुई थी। कॉल करने वाले ने कहा था कि रैली के दौरान जोरदार धमाका होगा, लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन की तो कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
1 मई को 100 स्कूलों में बम रखने की धमकी दी गई थी
दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में 1 मई की सुबह बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। हालांकि इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की। लेकिन स्कूलों में बम की सूचना फर्जी निकली थी।
जयपुर एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी
इसके साथ ही इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जयपुर एयरपोर्ट को 3 मई को बम धमाके की धमकी दी गई थी। इससे पहले 16 फरवरी 2024, 26 अप्रैल 2024 और 29 अप्रैल 2024 को भी ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे।