मशहूर रैपर बादशाह को हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने समन भेजा है। उनका नाम ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले पर चल रही कानूनी जांच के दौरान सामने आया है। महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने समन भेजकर आज उनसे पूछताछ भी की। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब बादशाह किसी विवाद में फंसे हों। इससे पहले उनके ऊपर इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर फेक व्यूज बढ़ाने का आरोप भी लग चुका है।
इन स्टार्स को भी भेजा जा चुका है नोटिस
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में अब तक कई सितारे ईडी के निशाने पर आ चुके हैं। सट्टेबाजी के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई लोगों को ईडी नोटिस भेज चुकी है।
लगा था फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का आरोप
दरअसल, अगस्त 2020 में बादशाह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे देकर सोशल मीडिया पर अपने फर्जी फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाए हैं। इस संबंध में तब पूछताछ के लिए क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने उसी साल 20 अगस्त को बादशाह को समन भी भेजा था। हालांकि, उससे पहले तब मुंबई पुलिस ने बादशाह से पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को झूठा बताया था।
कभी 72 लाख में खरीदे थे फेक व्यूज
बादशाह का ‘ये लड़की पागल है’ गाना जुलाई 2019 को रिलीज हुआ था। तब इस गाने को महज 24 घंटे में 7.6 करोड़ व्यूज मिले थे। छह अलग-अलग देशों में यह गाना टॉप ट्रेंड कर रहा था। तब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिकस बादशाह ने कबूल किया था कि इस गाने के लिए उन्होंने 72 लाख रुपए में 7.2 करोड़ व्यूज खरीदे थे। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे।