Hardik Pandya got another big good news after becoming world champion : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है। ये खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बन गया है। इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 48 की औसत से 144 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा। आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की, जिसमें हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। पंड्या ने रैंकिंग में पोजिशन की छलांग लगाते हुए मोहम्मद नबी और वानेंदु हसारंगा को पछाड़ा। पंड्या इससे पहले तीसरे स्थान पर थे और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वो नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में छा गए पंड्या
हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में कमाल के प्रदर्शन की वजह से ही नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट किया जोकि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा थे।
पंड्या ने दिया आलोचकों को जवाब
हार्दिक पंड्या के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं था। इस खिलाड़ी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वो मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे और टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। यही नहीं उन्हें लगभग हर मैच में स्टेडियम में ट्रोल किया गया। उनके खिलाफ हूटिंग हुई लेकिन पंड्या ने इन सबसे पार पाते हुए टी20 वर्ल्ड कप में कमाल परफॉर्मेंस देकर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया।
जल्द बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब हार्दिक पंड्या टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं। रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है और अब टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी पंड्या को ही मिलेगी, क्योंकि ये खिलाड़ी उपकप्तान था और कई मौकों पर वो टीम की कमान संभाल चुके हैं। वैसे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पंड्या ने ये भी कहा था कि वर्ल्ड चैंपियन बनने की ये महज शुरुआत भर है, वो अभी पांच और ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।