कर्नाटक-केरल सीमा पर एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 घायल हो गए हैं। यह हादसा तलापडी एरिया के पास हुआ । जहा कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी की बस के ब्रेक फेल हो गए और रिक्शा से टकरा गई। जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई।
हादसे में 6 लोगों की मौत
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंजेश्वर के विधायक अशरफ ने इस सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ऑटोरिक्शा चालक और ऑटो में सवार यात्री शामिल हैं।
जांच में जुटी पुलिस
बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। हादसे में कुछ और लोग भी घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान हैदर (ऑटोड्राइवर), अवम्मा, खदीजा हसना, नफीसा, और आयशा फिदा के रूप में हुई है । हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है