गुड मॉर्निंग जी।
आज है पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का जन्मदिन
इस कारण अवॉर्ड शो में नहीं पहुंचे Honey Singh
पंजाबी रैपर हनी सिंह ने मोहाली में अवॉर्ड शो में आखिरी समय में जाने से मना कर दिया। अब इस मामले की असल वजह सामने आई है। पूरा पढ़ें
बाढ़ से पस्त पाकिस्तान, भारत पर दोष
बाढ़ और भारी बारिश के कारण सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी प्रभावित हुआ है। पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ के कारण 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। पूरा पढ़ें
बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा
कर्नाटक-केरल सीमा पर एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 घायल हो गए हैं। यह हादसा तलापडी एरिया के पास हुआ। पूरा पढ़ें
बिटकॉइन मामले में पूर्व भाजपा विधायक अरेस्ट
कोर्ट ने पूर्व विधायक नलिन कोटडिया, अमरेली के पूर्व एसपी जगदीश पटेल, पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर अनंत पटेल और 14 अन्य आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पूरा पढ़ें
7 साल की बच्ची पर 3 कुत्तों ने किया हमला
मथुरा के तेहरा गांव में कुत्तों के झंड ने 7 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगती है। जिसके बाद वहां एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आता है। पूरा पढ़ें
मणिमहेश यात्रा पर गए 11 श्रद्धालुों की मौ'त
हिमाचल से लेकर पंजाब तक भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। वहीं इस दौरान मणिमहेश की यात्रा पर गए 11 श्रद्धालुओं की लैंड स्लाइडिंग के कारण मौत हो गई है। पूरा पढ़ें
सितंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से सितंबर 2025 के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (RBI bank holiday list) जारी की गई है। पूरा पढ़ें
पंजाब में अलर्ट, सुखना-भाखड़ा के फ्लड गेट खुले
पंजाब में बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का बाढ़ की चपेट में हैं। पूरा पढ़ें
पंजाब में वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 38 ट्रेनें रद्द
हिमाचल, जम्मू और पंजाब में बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का बाढ़ की चपेट में हैं। पूरा पढ़ें
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजने के बाद अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
30 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर विशाखा नक्षत्र और ऐन्द्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:45 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में कोई काम करने के लिए रहेगा, जो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को आराम से साथ में बैठकर दूर करने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। आप अपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने के लिए समय निकालेंगे, जिससे दोनों का रिश्ता काफी बेहतर होगा और आप आगे तक की प्लानिंग करेंगे। मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज आपको काम को लेकर कुछ नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपको काम करने में भी खूब मजा आएगा और आप अपनी जिम्मेदारियों से भी घबराएंगे नहीं व उनका डटकर सामना करेंगे। यदि कोई समस्या आएगी, तो उसको लेकर मेहनत से बिल्कुल पीछे न हटे। आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। किसी बात को लेकर बेवजह उलझने लेने से बचना होगा। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए आप कोई लोन भी अप्लाई करने की सोचेंगे, जो आसानी से मिल जाएगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों को समय से निपटाने के लिए रहेगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी और आप लोगों से कम से कम मतलब रखेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। वाणी की सौम्यता आप पर बनी रहेगी। आपको बिजनेस में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी का पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि इससे आपकी छवि पर असर पड़ेगा। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आप किसी विरोधी की बातों में ना आए।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी फिटनेस पर थोड़ा ध्यान दें। आपने यदि कोई लेनदेन किया है, तो आप उसे पूरी लिखा पढ़ी करके करें, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी कानूनी मामले में आप जल्दबाजी के कारण किसी समस्या में आ सकते हैं। सरकारी योजनाओं को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए यह दिन रोमांटिक भरा रहेगा, जो उनको खुशी देगा। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको अपने घर के पेंडिंग कामों को निपटाने के लिए समय निकालना होगा। आज आप इधर-उधर के कामों में ज्यादा ना लगे, इससे आपका व्यर्थ में समय बर्बाद ही होगा।
कन्या (Virgo)
आज आप अपने कामों में कोई बदलाव करने से बचे। आपको घर परिवार में चल रही समस्याओं को भी मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा, क्योंकि आपका कोई गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। परिवार में कुछ सदस्यों के विवाह में आ रही समस्या को दूर करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपनी जिम्मेदारियों को लेकर टेंशन अधिक रहेगी, जिन्हें आप एक-एक करके समाप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में समस्याएं लेकर आ सकता है, क्योंकि आपका धन को लेकर कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है। बिजनेस की डील भी आप थोड़ा सोच समझ कर ही फाइनल करें। आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा, उनके करियर में भी कोई समस्या बढ़ सकती है। आपको अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचाना होगा, नहीं तो उसे बेवजह की लड़ाई झगड़ा बढ़ेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आप कहीं विदेश जाने की भी योजना बना सकते हैं। आप यदि किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जाएं, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले आपको अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। प्रेम व सहयोग की भावना को अपने से दूर ही रखें। आपको काम को लेकर कुछ उलझने थी, तो वह भी दूर होंगी।
धनु (Sagittarius)
आज आपको काम को लेकर टेंशन अधिक रहेगी, लेकिन आप उसे अपने ऊपर हावी होने ना दे। कार्य क्षेत्र में काम को लेकर प्रशंसा होगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती है। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी पुराने लेनदेन से भी छुटकारा मिलेगा और कोई कानूनी मामला आपको समस्या दे सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा ना बने, क्योंकि राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ मुश्किलों का सामना अवश्य करना पड़ेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय सता रहा है, इसलिए आप अपनी चीजों की रक्षा स्वयं करें। लव लाइफ के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा। करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। पार्टनरशिप में काम करना भी आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपकी सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा। आप अपने खाने-पीने में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आप अपने कामों को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे। बिजनेस में आप अपने विरोधियों पर नजर रखें। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएगी। वाहनों के प्रयोग से आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आपके जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में प्रमोशन आदि मिल सकता है। आप संतान के करियर को लेकर कोई सलाह मशवरा कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति की खरीदारी करने की प्लानिंग कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।