दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजने के बाद अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके लिए एक ईमेल किया गया, जिसमें कहा गया कि फोन के जरिए कोर्ट को बम से उड़ा देंगे। इसके बाद ही कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंच गई हैं।
जानकारी के अनुसार यह ईमेल अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार 28 अगस्त को भेजा था। इसमें 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में 4 आरडीएक्स आईईडी विस्फोट करने की धमकी दी गई। जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है। साथ ही कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है।