ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल से लेकर पंजाब तक भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। वहीं इस दौरान मणिमहेश की यात्रा पर गए 11 श्रद्धालुओं की लैंड स्लाइडिंग के कारण मौत हो गई है। मरने वाले श्रद्धालुओं में 3 पंजाब से भी हैं, जबकि एक यूपी और 5 चंबा के रहने वाले हैं। वहीं 2 की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
3 हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे
अधिकारियों के मुताबिक भरमौर में करीब 3 हजार से अधिक मणिमहेश के श्रद्धालु फंसे हुए हैं। जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि लैंड स्लाइंडिंग और बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें सामने आ रही हैं। पर अधिकारियों की टीम श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
भरमौर-चंबा हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
बता दें कि भरमौर से चंबा के बीच का नेशनल हाइवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। श्रद्धालुओं को बिजली और पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। चंबा पहुंचने के लिए भी कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि गायब श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ भी सकती है। नेटवर्क न होने के चलते लोगों से संपर्क करने में मुश्किल हो रहा है।