आए दिन विदेशों से पंजाबी युवाओं की मौत की खबरें आ रही हैं। इसी बीच अब ताजा मामला कनाडा से सामने आया है। जहा ब्रिटिश कोलंबिया में एक पंजाबी युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान तेजिंदर सिंह उर्फ किंदा धालीवाल के रूप में हुई है।
2 महीने पहले गया था विदेश
जानकारी के अनुसार मृतक लुधियाना जिले के जगराओं का रहने वाला था। किंदा करीब दो महीने पहले कनाडा में रहने वाली अपनी बहन के पास गया था। वहा वह बच्चों के साथ बहन के घर क्रिकेट खेलने जा रहा था, तभी तैयार होते समय उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। किंदा धालीवाल अपने पीछे एक बुजुर्ग मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।