पंजाब में लगातार बारिश का दौर जारी है। वही आज एक बार फिर मुक्तसर को जलमग्न कर दिया है। मुक्तसर के अलग-अलग बाजारों में बारिश का पानी और सीवरेज मिक्स होकर लोगों की दुकानों तक पहुंच रहा है। तस्वीरें मुक्तसर के कोटकपूरा चौक खालसा स्कूल रोड स्थित विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ के घर की हैं, जहां पानी घुटनों तक पहुंच गया है।
वहीं इस बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की कमियों को उजागर कर दिया है, जहां बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण बारिश का पानी बाजारों में भर गया है।
बारिश काे लेकर रेड अलर्ट जारी
पंजाब में बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का बाढ़ की चपेट में हैं। वही आज से अगले तीन दिन पंजाब के लिए खतरे के हैं। पंजाब के तीन जिलों पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में बारिश काे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
सुखना लेक के दो फ्लड गेट खोले गए
सुखना लेक में जलस्तर बढ़ने के बाद दो फ्लड गेट खोले गए हैं। जिसके बाद पटियाला के कई गांवों के लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही आज भाखड़ा बांध का जलस्तर खतरे के निशान से महज 8 फीट ही नीचे रह गया है। भाखड़ा का जलस्तर सुबह 1671.89 फीट आंका गया, जबकि खतरे का निशान 1680 निर्धारित है। भाखड़ा बांध के चारों फ्लड गेट चार-चार फुट तक खोला गए हैं। वहीं, भाखड़ा बांध में पानी की आमद 50524 क्यूसेक है।