ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब इस समय बाढ़ से ग्रस्त है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जालंधर के शाहकोट के गांवों में भी लोग बाढ़ के कारण काफी ज्यादा प्रभावित हैं। इसी के चलते सांसद चरणजीत सिंह चन्नी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हेंने कहा कि गांव में पानी आने के कारण काफी ज्यादा नुकसान हो गया है। प्रशासन का कोई भी अधिकारी जायजा लेने के लिए नहीं पहुंच रहा है।
सासंद चन्नी ने कहा कि 10 से 15 हजार एकड़ जमीन पानी से डूब गई है। कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री केंद्र योजना के तहत एक पुल और सड़क को पास किया था, जोकि 11 हजार करोड़ की लागत से बनना था। मौजूदा सरकार ने अब उसका टेंडर लगाया है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस कारण रोक दिया क्योंकि साढ़े 3 साल तक इसे पूरा क्यों नहीं करवाया गया। अब वह दोबारा इस पुल को लेकर केंद्र के चेयरमैन से बात करेंगे।
चन्नी ने आगे कहाकि लोगों के पशु पानी में डूब गए। घरों में पानी घुस गया और कई एकड़ फसल खराब हो गया। गांव में एक कच्चा बन है जो हर बार टूट जाता है और लोगों को पानी की मार झेलनी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन से इस इलाके में आकर लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने की अपील की है। प्रशासन पर आरोप लगाए है कि माइनिंग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। दरिया के पानी से भारी नुकसान गांव वासियों का हो गया है। नकोदर में गांव में पानी आने से लोगों का हाल भी बुरा हो गया है। उन्होंने बाढ़ आने का कारण अवैध माइनिंग बताया।