नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के सेपरेशन की अफवाहें बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन अफवाहों पर अभी तक हार्दिक या नताशा की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अक्सर ही फोटोज और स्टोरी से फैंस को अपडेट करती रहती हैं। वहीं अब नताशा ने अपने फैंस को सरप्राइज डे डाला है। नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या संग की तस्वीरें री-स्टोर कर दी हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने सेपरेशन की अफवाहों के बीच हार्दिक पांड्या के साथ की सभी तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम पर री-स्टोर कर ली हैं। जिसमें दोनों के वैलेंटाइन डे मोमेंट्स और शादी की तस्वीरें भी शामिल हैं। नताशा स्टेनकोविक के इस अपडेट ने कुछ फैंस को राहत की सांस पहुंचाई है, तो कुछ ने कयासबाजी शुरू कर दी है। बता दें, नताशा के अपने सोशल मीडिया बायो से पांड्या सरनेम हटाने और फोटोज के गायब होने, फिर वापस आने की वजह का अभी तक नहीं पता चल पाया है।
क्यों उड़ीं तलाक की अफवाहें?
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के सेपरेशन की अफवाहें कई दिनों से वायरल हो रही है। इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई, जब नताशा ने सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया और हार्दिक पांड्या संग की कई तस्वीरों को भी हाइड कर दिया था। मालूम हो, सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक औऱ भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की शादी 31 मई, 2020 को हुई थी। इसी साल नताशा जुलाई के महीने में एक बेटे की मां बनी थीं।