Most Deleted App Of 2023 : दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी ऐप को डाउनलोड करने और उसे अनइंस्टॉल करने में जरा सा भी वक्त नहीं गंवाते। हर यूजर की जरूरत पर डिपेंड करता है किसी भी ऐप का उसके फोन में बने रहना। हाल ही में टीआरजी डेटा सेंटर ने एक एनालिसिस करवाया है. ये एनालिसिस यूजर्स की अनइंस्टॉलेशन हैबिट्स पर बेस्ड था. जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसकी रिपोर्ट में किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने या अनइंस्टॉल करने को लेकर जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 4.8 बिलियन सोशल मीडिया यूजर हैं. जो ग्लोबल पॉपुलेशन का 59.9 फीसदी हिस्सा हैं और इंटरनेट यूजर्स का 92.7 फीसदी. जो लोग सोशल मीडिया यूज करते हैं, वो हर महीने औसतन 6.7 अलग अलग नेटवर्क का इस्तेमाल, हर महीने करते हैं. और करीब 2 घंटे 24 मिनट उसी पर गुजारते हैं।
इंस्टाग्राम की अच्छी पोजीशन
फाइंडिंग्स के अनुसार इंस्टाग्राम ऐसी ऐप है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने सबसे ज्यादा रिमूव किया. डेटा के अनुसार साल 2023 में दुनियाभर के 1 मिलियन यूजर ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के तरीके खोजे. ताज्जुब की बात ये है कि इस डेटा के बावजूद सोशल मीडिया के रूप में अच्छी पोजीशन बरकरार है।
दूसरा नंबर आता है स्नेपचैट का
रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि इस ट्रेंड के बावजूद इंस्टाग्राम के दुनियाभर में 2.4 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. हालांकि कि अगर हर महीने लाखों लोग इस ऐप से अपने अकाउंट बंद करते रहे तो इंस्टाग्राम अपनी पॉजिशन बरकरार रखने में फेल हो सकता है. वो भी सिर्फ एक साल में ही.इसके बाद नंबर आता है स्नेपचैट का।
750 मिलियन है कुल यूजर्स
जो लॉन्च हुई थी साल 2011 में. स्टडी के मुताबिक तकरीबन 1300,000 लोग हर महीने स्नैपचैट से अपने अकाउंट रिमूव करने के तरीके ढूंढते हैं। इंस्टाग्राम के मुकाबले ये आंकड़ा छोटा है. लेकिन स्नैपचैट के कुल यूजर्स की संख्या, जो कि 750 मिलियन है, के सामने ये आंकड़ा चिंताजनक है।