सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं और जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो नताशा ने हार्दिक से तलाक लेने का फैसला कर लिया है और पॉर्पटी में 70 फीसदी हिस्सा मांगा है।
इस वजह से उठ रही हैं तलाक की खबरें
दरअसल तलाक की खबरें उस समय सामने आनी शुरू हुईं, जब हार्दिक की पत्नी नताशा उन्हें सपोर्ट करने के लिए आईपीएल मैच देखने नहीं पहुंची। क्योंकि अक्सर पत्नियां अपने पति और टीम को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं। पर हार्दिक के आईपीएल में बुरे सीजन के दौरान नताशा एक बार भी मैच देखने नहीं पहुंची। जिस कारण सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि दोनों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
नताशा ने पांड्या नाम हटाया, हार्दिक ने नहीं किया बर्थडे विश
तलाक की खबरों ने उस समय और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया जब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपने नाम के साथ पांड्या का नाम हटा लिया। वहीं नताशा के बर्थडे पर भी हार्दिक पांड्या ने कोई विश पोस्ट नहीं की थी। जिसके बाद लोगों का शक यकीन में बदलने लग गया कि दोनों तलाक लेने वाले हैं।
क्या हार्दिक को तलाक के बाद देनी पड़ेगी 70 फीसदी प्रॉपर्टी
वहीं सोशल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अगर दोनों के बीच तलाक होता है तो हार्दिक को नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि नताशा ने हार्दिक की 70 फीसदी प्रॉपर्टी की मांग की है। जिस कारण उन्हें तलाक के रूप में नताशा को अपनी जिंदगी की कमाई का 70 फीसदी हिस्सा देना पड़ सकता है।
हार्दिक का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जैसे ही तलाक के बीच 70 फीसदी प्रॉपर्टी का मामला सामने आया तो हार्दिक पांड्या का पुराना एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि मेरे पिता के अकाउंट में मम्मी का नाम है, भाई के अकाउंट में मम्मी का नाम है और मेरी कार, घर प्रॉपर्टी सब कुछ मेरे मम्मी के नाम पर है। मैं मेरे नाम पर कुछ नहीं लूंगा, मुझे किसी को अपना 50 फीसदी हिस्सा नहीं देना है।
नताशा अनजान शख्स के साथ दिखाई दीं
तलाक और हार्दिक पांड्या के वायरल हो रहे पुराने इंटरव्यू के बीच नताशा किसी अनजान शख्स के साथ दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर अनजान शख्स के साथ नताशा को देखकर लोग मान चुके हैं कि अब दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। पर हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी नताशा को फॉलो कर रहे हैं और फोटो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
जानें कैसे शुरू हुई थी हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी
दरअसल हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली बार मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। इस नाइट क्लब में दोनों एक-दूसरे की तरफ आर्कषित हुए थे। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और डेट पर जाने लगे। इसके बाद दोनों ने लिव रहने का फैसला किया। लिव इन के दौरान ही नताशा प्रेगनेंट हो गईं।
यॉट पर की सगाई
नताशा के प्रेगनेंट होने के बाद हार्दिक ने नताशा से शादी का ऐलान किया। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। इसके साथ ही हार्दिक ने नताशा के साथ फोटो शेयर की जिसमें वह उन्हें रिंग पहनाई है। दोनों के इस फैसले से सभी हैरान रह गए थे क्योंकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा हुआ था।
साल 2023 में की शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच शादी से पहले ही बच्चा हो गया था। जिसका नाम उन्होंने अगस्तया रखा था। इसके बाद हार्दिक और नताशा ने 14 फरवरी साल 2023 को शादी की। दोनों पहले हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की और फिर उसके बाद क्रिश्चियन रीति रिवाजों में भी शादी की।
अब जानें कौन हैं नताशा स्टेनकोविक
आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्बिया की हैं और वह भारत में मॉडलिंग करने आई थी। डीजे वाला बाबू मेरा गाना बाजा दे के बाद उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड में पहचान मिली थी। जिसके बाद उन्हें कई मॉडलिंग और फिल्मों के ऑफर मिले। बॉलीवुड में नताशा अब तक 14 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
बिग बॉस और नच बलिए में भी ले चुकी हैं हिस्सा
नताशा बिग बॉस और नच बलिए शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। नच बलिए में उनकी जोड़ी अली गोनी के साथ थी। जिसे काफी पसंद भी किया गया था। दोनों रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। पर दोनों के ब्रेकअप के बाद अली गोनी जैसमीन के साथ रिलेशनशिप में आ गए, वहीं नताशा हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में आ गई।
91 करोड़ की है हार्दिक की नेटवर्थ
अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो आज वह देश के बड़े क्रिकेटर्स में शुमार हैं। साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 10 लाख रुपए में खरीदा था और आज मुंबई ने उन्हें 15 करोड़ रुपए भारी भरकम रकम देकर टीम में वापसी करवाई है और रोहित की जगह कप्तानी भी सौंपी है।
महंगी घड़ियों और गाड़ियों के शौकीन हैं पांड्या
हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ की बात करें तो आज उनकी नेटवर्थ 91 करोड़ रुपए है और वह बीसीसीआई के ए लिस्टिड क्रिकेटरों में शामिल हैं और उन्हें सलाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। हार्दिक पांड्या को महंगी घड़ियों और गाड़ियों का शौंक भी हैं। हार्दिक पांड्या के पास Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 की घड़ी है। जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए है।