मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर देखते ही देखते एक BMW कार में अचानक आग लग गई। आग के कारण कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह से वहां पर ट्रैफिक भी जाम हो गया है। कार में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार धू-धूकर जल रही है। BMW कार में आग कैसे लगी है, उसके पीछे का कारण अभी तक तो सामने नहीं आया है। फिलहाल जांच जारी है।
गाड़ियों में क्यों लगती है आग
इंजन का ज्यादा गर्म हो जाना, वायरिंग में दिक्कत या फिर शॉर्ट सर्किट का होना, कार में ऑयल या गैस के लीक होने की वजह, कार की बैटरी का डैमेज हो जाना। इसके साथ ही कार में स्मोकिंह मैटेरियल जैसे लाइटर, सिगरेट का इस्तेमाल होना, कार के कैटेलिटिक कन्वर्टर का गलती से अलग हो जाना।