ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA लगातार देश विरोधी तत्वों पर कड़ा रूख अपना रही है। बता दें कि भारत और कनाडा के बीच जारी तनातनी के चलते सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जिसके बाद से ताबड़तोड़ तरीके से गैंगस्टरों की कमर तोड़ने का कार्य लगातार जारी है। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि पंजाब में 50 जगहों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी भारत-कनाडा विवाद और खालिस्तान समर्थकों की धमकी के बाद की गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पंजाब हरियाणा समेत इन जगहों पर NIA की छापेमारी
पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 50 जगहों पर छापामारी की है। पंजाब के बठिंडा में एनआईए की टीम ने मौड़ मंडी के रहने वाले गैंगस्टर हैरी मौड़ और गांव जेठू के गुरप्रीत गुरी के घर पर रेड की। टीम दोनों गैंगस्टरों के घरों पर तलाशी ले रही है और उनके घर वालों से पूछताछ कर रही है। बठिंडा पुलिस भी मौजूद है। गैंगस्टर हैरी के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर हैरी मौड़ गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के लिए काम करता है वहीं गैंगस्टर गुरदीप सिंह गुरी अलग-अलग गैंग के लिए काम करता है जिन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम में उनके गैंगस्टर के साथ संबंध होने के चलते ही छापेमारी की है।
बठिंडा में बुधवार सुबह करीब 6 बजे NIA की 2 टीम रामपुरा और मोड़ मंडी में पहुंची। गांव जेठूके में गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी के घर टीम सर्च कर रही है। गुरी हत्या समेत कई केसों में बठिंडा पुलिस का वांछित आरोपी है। वहीं एक टीम हैरी मोर के घर पहुंची है। हैरी भी कई मामलों में नामजद है। कुछ दिन पहले ही कनाडा में मारे जा चुके आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पंजाब स्थित घर पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपकाया था। निज्जर का घर जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) में है। जिस पर पिछले डेढ़ साल से ताला लगा हुआ है। यहां शनिवार को NIA की टीम पहुंची थी।
निज्जर के घर चिपकाया गया नोटिस
निज्जर के घर पर जो नोटिस चिपकाया किया गया है वह मोहाली की स्पेशल CBI कम NIA कोर्ट से जारी हुआ है। नोटिस में कहा गया है कि NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है। इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। इससे पहले NIA ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को भी जब्त किया था। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया है। वह कनाडा और दूसरे देशों से लगातार भारत विरोधी बातें करता रहता है। हाल ही में कनाडा-भारत विवाद में उसने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भी धमकी दी थी।
शराब ठेकेदार के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी
NIA की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त की गई। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15 C में पन्नू का घर है। पहले 2020 में इन्हें अटैच किया गया था। अब NIA ने इन्हें जब्त कर लिया। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा। यह प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई हैं। दूसरी ओर मोगा के तख्तुपुरे गांव में शराब ठेकेदार के घर पर एनआईए ने सुबह रेड की । बताया जा रहा है कि इस दौरान पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह के घर पर भी एनआईए ने छापेमारी की।
एजेंसी कस रही शिंकजा
बठिंडा में बुधवार सुबह करीब 6 बजे NIA की 2 टीम रामपुरा और मोड़ मंडी में पहुंचने का सूचना है। गांव जेठूके में गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी के घर टीम सर्चिंग कर रही है। गुरी हत्या समेत कई केसों में बठिंडा पुलिस का वांछित आरोपी है। वहीं एक टीम हैरी मोर के घर पहुंची है। हैरी भी कई मामलों में नामजद है।
दिल्ली में होगी हाईलेवल मीटिंग
दरअसल पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों (बाहरी और आंतरिक) ने एक साथ कमर कस ली है। इसी के तहत खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी, फंडिंग और गैंगस्टरों को नेस्तानाबूद करने के लिए 5-6 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी की NIA ने बड़ी बैठक बुलाई है। बेहद महत्वपूर्ण मीटिंग में NIA चीफ, IB चीफ , रॉ चीफ सहित राज्यों के ATS (anti terror squad) के प्रमुख शामिल होंगे। इस बैठक का प्रमुख एजेंडा खालिस्तानी आतंकवाद का कमर तोड़ना है।
इस मीटिंग में विदेशी धरती से खालिस्तानी-आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मजूबत रणनीति बनेगी। बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टरों के खात्मे की पूरी प्लानिंग की जाएगी।