ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल के नेता विपिन सूद काका के घर पिछले तीन दिन से इनकम टैक्स की रेड चल रही है। जानकारी मुताबिक इनकम टैक्स की टीम रात करीब 1:00 बजे विपिन सूद काका को डी.एम.सी. से घर ले आई थी और इसके तुरंत बाद टीम की ओर से बनाई चार्जशीट पर काका के साइन लिए गए और इसके बाद ये टीम उनके घर से रवाना हो गई। बता दें कि आय से ज्यादा प्रॉपर्टी होने के कारण ये रेड की गई।
वहीं इस बीच देर रात काका की तबीयत बिगड़ गई थी। दिल में बेचैनी के चलते इनकम टैक्स की टीम ने ही उन्हें तुरंत हीरो हार्ट डीएमसी अस्पताल पहुंचाया।
अफसरों से फोन लेकर नजदीकियों को कर दिया
मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट की समस्या की बात कहकर काका के पारिवारिक सदस्यों ने अपने फोन भी इनकम टैक्स अफसरों से ले लिए। इस दौरान उन्होंने अपने कई नजदीकियों को भी फोन कर दिए और यही कारण था कि अस्पताल में भी काका का हाल-चाल जानने वालों की भीड़ जमा हो गई, काका को इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।
बता दें अस्पताल के आईसीयू में भी पैरामिलिट्री फोर्स का स्टाफ पहरे पर डटा रहा और किसी नजदीकी को काका के साथ नहीं मिलने दिया गया।
क्या मिला रेड में
इस रेड में कसौली के एक रिसोर्ट चेन व एक अन्य रिसोर्ट का नाम लिया जा रहा है। जिसमें ओरिलिया कसौली और फॉर्च्यून सिलेक्ट फोरेस्ट हिल के नाम की होटल चेन का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन होटल चेन में इन्वेस्टमेंट को लेकर इनकम टैक्स की टीमें लुधियाना में सर्वे काे पहुंची। ओरलिया कसौली होटल को विपिन सूद काका के बेटे अभय सूद संभाल रहे हैं। इसमें उनके अन्य रिश्तेदारों का भी हिस्सा बताया जा रहा है।
विपिन सूद काका की इन होटल्स में की गई इन्वेस्टमेंट में कौन-कौन हिस्सेदार हैं, अभी इनकम टैक्स अधिकारी इसे लेकर पूछताछ कर रहे हैं। आय से ज्यादा प्रॉपर्टी का मामला होने के चलते ये रेड हुई है।