ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : पक्खोवाल रोड महाराजा रणजीत सिंह नगर में तब चोरी से सनसनी फैल गई जब पूर्व मंत्री जगदीश गरचा उसकी पत्नी व परिवार के अन्य मेबंर को नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया गया और बाद में घर में चारी की गई। चोरी में लाखों रुपए व सोना लेकर चोर फरार हो गया। बता दें कि गरचा और उसके परिवार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घर काम करने वाले नेपाली नौकर पर वारदात का शक है।
गेट मेन ने किया पड़ोसियों को सूचित
वहीं पड़ोसी भाजपा नेता जगमोहन शर्मा ने बताया कि जगदीश गरचा का शरीर ठंडा पड़ा है और हालत गंभीर है। कालोनी निवासियों ने मौके पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में जगदीश गरचा उनकी पत्नी, बुआ और एक नौकरानी भी बेसुध मिली। उनके बेटे बोबी गरचा को भी सूचित कर दिया है। बेटा बोबी किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है।
गरचा की कोठी की सील
मिली जानकारी के अनुसार वारदात के बाद मौके का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू, एडिशनल पुलिस कमिश्नर जसकिरनजीत सिंह तेजा, ADCP सुहैल मीर पहुंचे। फिलहाल गरचा की कोठी को सील कर दिया है। फिंगर एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच कर क्लू एकत्र करेगी।
नौकर की तलाश जारी
वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल नौकर की फुटेज निकाल रही है। वहीं बता दें कि रात के खाने के सैंपल लिए जाएगे। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि नौकर ने अलग-अलग समय पर परिवार वालों को खाना दिया था। जैसे- जैसे वह खाना खाते गए वह बेसुध होते गए।
3 महीने पहले रखा था नौकर
मिली जानकारी के मुताबिक नौकर को तीन महीने पहले ही रखा था। वेरिफिकेशन नहीं हुई थी। पुलिस के लिए इस समय नौकर की तस्वीर ढूंढना बड़ा चैलेंज है। क्योंकि उसकी तस्वीर किसी के पास नहीं है। रात के खाने के सैंपल भी फोरेंसिक टीम ने लिए है।