चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के पास प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन शराब घोटाले मामले में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भी बरसाई और कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार भी की गई।
सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते दिखे। इससे पहले आप के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा था कि मोदी सरकार ने बदलाखोरी के राजनीति के तहत संजय सिंह को गिरफ्तार किया है।
बीजेपी को लेकर वित्त मंत्री ने दिया बयान
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राज्यसभा में देश के प्रधानमंत्री को अगर किसी ने घेरा था तो वह सांसद संजय सिंह ही थे। हमने जनता के मुद्दे उठाए, अडानी अंबानी के खिलाफ आवाज उठाई। किसान आंदोलन के दौरान भी हमने सरकार को घेरा। AAP भाजपा की दमनकारी नीतियों का विरोध करती है लेकिन कल 8 घंटे की जांच के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, हम इसका विरोध करते हैं। यह निश्चित है कि भारत का देश के भीतर से ही सफाया हो जायेगा। बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
चीमा ने कहा कि देश में बीजेपी को 9 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन 8 साल तक सभी एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब सीबीआई और ईडी जैसी विपक्षी पार्टियां हैं, जो बीजेपी की दमनकारी नीतियों का विरोध करती हैं, उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की जा रही है।