पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के बाहर दो दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ। जब एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर के जा रहे थे तो उसी दौरान उनकी ओर से दूसरी दुकान पर ईंट-पत्थर फेंके गए। जिसमें दुकानदार घायल हो गए।
वहीं दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। जानकारी मुताबिक विवाद तब हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी को अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के बाहर तेज रफ्तार से घुमाया। और जिस दुकानदार की पिटाई की गई उसका कहना है कि आरोपी ने गाड़ी चलाकार अपने जीजा का पैर भी तोड़ दिया।
गुरुद्वारा के बाहर पारस जनरल स्टोर के मालिक के दोस्त ने बताया कि साथ वाला दुकानदार परेशान करता था। कोई ग्राहक भी दुकान में आने नहीं देता था। वही आरोपी दुकानदार गुरुद्वारा ड्यूटी भी करता है। उसकी ओर से गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया गया। उनहोंने कहा कि नशा करके दुकान पर बैठता है। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया।