ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंजाब के मुख्य वक्ता मलविंदर कंग ने कहा कि एसवाईएल पर पंजाब सरकार का रुख स्पष्ट है। पंजाब एक बूंद भी अतिरिक्त पानी दूसरे राज्यों को देने की स्थिति में नहीं है।
SYL संभव नहीं, पंजाब खुद पानी की समस्या से परेशान
अब SYL बनाना भी संभव नहीं है क्योंकि न पंजाब के पास अतिरिक्त पानी है और न ही अतिरिक्त जमीन। 50 साल पहले पंजाब में जो पानी की स्थिति थी, अब वह नहीं है। आज पंजाब खुद पानी की समस्याओं से जूझ रहा है। पिछले दिनों नॉर्थ जोन काउंसिल की मीटिंग में भी मुख्यमंत्री भगवत मान ने यह बात कही थी कि पंजाब दूसरे राज्यों को अतिरिक्त पानी नहीं दे सकता। यह बात हम कानूनी ढंग से कोर्ट के सामने भी रखेंगे और केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाएंगे।
गहन अध्ययन के लिए गठित हो ट्रिब्यूनल
कंग ने मांग की है कि SYL और पंजाब में पानी की स्थिति को जानने के लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन किया जाना चाहिए। यह ट्रिब्यूनल इस मामले से संबंधित गहन अध्ययन करे कि वर्तमान हालात में पंजाब दूसरे राज्यों को पानी देने की स्थिति में है या नहीं।
अकाली दल और बादल परिवार को घेरा
SYL के मुद्दे पर कंग ने अकाली दल और बादल परिवार को घेरा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रकाश सिंह बादल की सरकार ने ही SYL के लिए जमीन नोटिफाई किया था। उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल से व्यक्तिगत संबंध के कारण पंजाब के हितों की कुर्बानी दी और उस संबंध का फायदा उठाकर हरियाणा के गुड़गांव समेत कई अन्य अन्य जगहों पर बड़ी बड़ी संपत्तियां अर्जित की। उन्होंने कहा कि जगतार सिंह की किताब 'रिवर्स ऑन फायर' में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है।
डिनोटिफाई हो चुकी है SYL जमीन
उन्होंने कहा कि SYL के लिए जो जमीन नोटिफाई हुई थी, अब वह जमीन भी डिनोटिफाई हो चुकी है। अब उसे फिर से नोटिफाई करने में कई तरह की समस्याएं पैदा होगी। इसलिए अब SYL बनाना संभव नहीं है, क्योंकि न हमारे पास अतिरिक्त पानी है और न ही अतिरिक्त जमीन।