ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने आज भाजपा कार्यालय में बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में बाढ़ के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल फिर यह है कि सीएम मान कि अब तक पंजाब में बाढ़ के बाद के प्रबंधों को लेकर सरकार ने अबतक कोई बैठक क्यों नहीं बुलाई है।
पानी जमाव के चलते फैल रही बीमारियां
सुनील जाखड़ ने कहा कि जिन इलाकों में बाढ़ आई है, वहां पर महामारी का खतरा पैदा हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि विभाग केवल कागजी कार्रवाई कर रहा है। इसलिए राज्यपाल से मांग की गई है कि वह सरकार को आदेश दे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों व डाक्टरों का समुचित प्रबंध करें। सीएम ने बाढ़ का पानी उतरने के बाद धान की रोपाई के लिए पनीरी देने की बात को कोरा झूठ बताते हुए जाखड़ ने कहा, जहां पर पानी उतर गया है, वहां पर किसान बाहर से पनीरी लाकर लगानी पड़ रही है।
केंद्र सरकार ने दी इतने करोड़ की राहत राशि
सरकारी स्तर पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बीजेपी प्रधान ने कहा कि कांग्रेस ने विजिलेंस के पर्चों से डर कर आप के सामने घुटने टेक दिए है। यही वजह है कि सीएम भगवंत मान तो केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मदद नहीं मांग रहे है मगर कांग्रेस के नेता 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग कर रहे है। केंद्र सरकार ने बगैर मांगे 218 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर दी है।