ड्रग रैकेट मामले में बर्खास्त पूर्व AIG राजजीत हुंदल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग मामले में उनकी ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने राजजीत को रोजाना IO के सामने पेश होने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत याचिका
इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अगस्त में राजजीत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है। राजजीत की तरफ से कपिल सिब्बल और पंजाब सरकार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए।
कई महीनों से फरार है राजजीत सिंह
आपको बता दें कि बर्खास्त AIG राजजीत सिंह हुंदल पिछले कई महीनों से फरार हैं। मोहाली स्पेशल कोर्ट ने राजजीत सिंह को भगौड़ा भी घोषित कर दिया है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।