खबरिस्तान नेटवर्क : एक्टर सनी देओल काे सियासत रास नहीं आई है। गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल को चल रहे मौनसून सेस्शन में आने से रोका गया है। मिली जानकारी के अनुसार सनी जीतने के बाद सिर्फ एक बार ही संसद में गए है।
संसद में इतनी है उपस्थिति
बता दें कि 1 जून 2019 से 1 अगस्त 2023 तक संसद के सभी सेशन में सनी देओल की उपस्थिति केवल 19% रही है जबकि उपस्थिति का राष्ट्रीय औसत 79% और राज्य का औसत 73% है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सनी देओल ने संसद के चार सत्रों में एक बारी भी पैर नहीं रखा। वहीं सनी देओल ने इस दौरान संसद में सिर्फ एक ही सवाल पूछा है और बहस के दौरान उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला। इसके साथ ही वे करीब तीन साल से गुरदासपुर सीट से गायब बताए जा रहे हैं।
हाल ही में सनी देओल की फिल्म गदर-2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है और फिल्म का गाना में निकला गड्डी ले के भी रिलीज कर दिया गया है। सनी देओल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है और उनके फैंस से उनको काफी प्यार भी मिल रहा है।
गुमशुदगी के लग चूके है पोस्टर
वहीं लोगों का कहना है कि गुरदासपुर में जब भी कोई परेशानी आई है सनी देओल उस समय नही आए है। जबकि उनकी गुरदासपुर हलके में उनके गुमशुदगी के पोस्टर भी लग चूके है।