ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार और जरुरतमंदों लोगों के लिए मसीहा माने जाने वाले सोनू सूद ने पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
ट्वीट कर कही ये बात
उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मेरे प्यारे पंजाब, मेरा दिल तुम्हारे लिए दुखता है। बाढ़ ने उस भूमि पर कहर बरपाया है, जिसने मुझे बड़ा किया है, ऐसे में मैं बेकार खड़ा रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता।
पंजाब ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब वापस लौटने का समय आ गया है। हम सब साथ मिलकर इस तूफान का सामना करेंगे, पुनर्निर्माण करेंगे और जरूरतमंद साथी पंजाबियों के लिए मजबूत होकर उभरेंगे।
सूद चैरिटी फाउंडेशन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
उन्होंने अपने ट्वीट में सूद चैरिटी फाउंडेशन का एक नंबर 78886-75107 भी जारी किया। साथ ही लिखा है कि कोई जरूरतमंद इस नंबर पर हमें SMS के जरिए से मैसेज भेजे। मदद उस तक पहुंचेगी। ट्वीट में उन्होंने अपनी बहन के साथ फोटो भी शेयर की।
बारिश ने मचाया कहर
पंजाब और हरियाणा के कई जिले भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं लोगों के घर और खेती की जमीनों के बड़े हिस्से में पानी भर गया। हालांकि, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी कम हो गया है, अधिकारी अभी भी राहत कार्य में लगे हुए हैं और घग्गर नदी के किनारे बने धुस्सी बांध में आई दरारों को भी भर रहे हैं।
आपको बता दें कि सोनू सूद से पहले हरियाणा में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए रणदीप हुड्डा ने मदद का हाथ बढ़ाया था। अभिनेता की गर्लफ्रेंड भी उनके साथ इस राहत कार्य में शामिल हुई थीं।