ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : कांग्रेस के यूथ प्रधान व NSUI के पूर्व अध्यक्ष अक्षय शर्मा शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अक्षय शर्मा को पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि शर्मा को 3.96 लाख वोट मिले थे जबकि अन्य नेताओं को चार लाख वोट मिले थे। बीजेपी को किसी पार्टी से जुड़ने की जरूरत नहीं है।
जाखड़ ने कहा कि जिस सोच के साथ कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की थी, अब कांग्रेस उस मुद्दे से भटक गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री का पंजाब दौरा
जाखड़ ने कहा कि 26 सितंबर को अमित शाह अमृतसर साहिब आएंगे और फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट का नींव पत्थर रखेंगे। जाखड़ ने कहा कि कनाडा डेम्सला का जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति की वजह से किसी देश की विदेश नीति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कनाडा के लिए खतरनाक है।
जाखड़ ने कहा कि कनाडा के लिए जल्द ही कोई समाधान निकलेगा। आतंकवाद बुरा है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने जिस तरह की फसल उगाई है, वही फसल काट रहा है। भारत आतंकवादी को उसके घर में घुसकर मारता है, बालाकोट इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार बच्चों और भारत की सुरक्षा के लिए चिंतित है।