ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : SYL मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें आदेश देने के लिए मजबूर न करो। केंद्र सरकार दोनों राज्यों के बीच इस विवाद को हल करने के लिए पहल करे।
पंजाब सरकार इस मामले में सियासत न करे
सुप्रीम कोर्ट ने SYL मुद्दे पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार से इस मामले में सियासत न करने के लिए कहा। इसके साथ ही कहा है कि पंजाब में SYL बनाने को लेकर सर्वे शुरू किया जाए। क्योंकि हरियाणा ने SYL बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
2024 में होगी अगली सुनवाई
SYL मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के बीच हल निकालने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 2024 के जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमित शाह के सामने उठाया था मुद्दा
आपको बता दें कि बीते दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह अमृतसर आए थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने SYL का मुद्दा उठाया था।