शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कपास के रेट बढ़ाने को कहा है। सुखबीर बादल ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब में कपास की खरीद पर एमएसपी को सुनिश्चित करने के लिए दखलअंदाजी किए जाए। सुखबीर बादल ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली हैं कि कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(CCI) ने पंजाब में कपास का एमएसपी कम कर दिया है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों को 6920 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दिया जाना चाहिए।
बादल ने प्रधानमंत्री से कपास की सही और आसान खरीद को फिक्स करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानों को 6920 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दिया जाना चाहिए और उन किसानों को बकाया को भुगतान किया जाना चाहिए, जिन्होंने सीसीआई को 6770 रुपए प्रति क्विंटल पर जिंस बेची है।
सीसीआई अपनी मर्जी से खरीदारी कर रही
वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि सीसीआई की तरफ से 30 नवंबर को खरीद बंद कर दी गई और 7 दिसंबर को फिर से शुरू की गई। 9 दिसंबर को खरीद फिर बंद कर दी गई और अब 12 दिसंबर से खरीद शुरू होने की उम्मीद है। सीसीआई अपनी मनमर्जी से खरीदारी कर रही है। जो सही नहीं है। किसान इस समय अपनी फसल दूसरे व्यापारियों को बेचने को मजबूर हैं। जो 5200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कीमत दे रहे हैं।
केंद्र का हस्तक्षेप से किसानों को होगा फायदा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा पंजाब में सीसीआई ने क्वालिटी में 150 रुपए की कटौती की है और अब किसानों को 6770 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है। इस पर केंद्र का दखल होने से किसानों को फायदा मिलेगा।