शिरोमणि अकाल दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाना की गिरफ्तारी के बाद पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल मोहाली एसएसपी के ऑफिस पहुंच गए। ऑफिस पहुंचते उन्होंने पुलिस से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया। वहीं अकाली नेताओं ने ऑफिस में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
सुखबीर बादल ने पुलिस अफसरों से जताई नाराजगी
सुखबीर बादल ने मोहाली एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख और एसपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ के सामने पुलिस के रवैये पर आपत्ति जताई। इस दौरान मोहाली के एसपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ ने अपने मोबाइल फोन से सुखबीर बादल की मोहाली के SSP डॉ. संदीप गर्ग से बात करवाई।
रोमाणा को इस तरह गिरफ्तार करना गलत
सुखबीर बादल ने SSP डॉ. संदीप गर्ग से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि बंटी रोमाणा को इस तरह से गिरफ्तार करना गलत है। पुलिस को सबसे पहले इस मामले की जांच करनी थी। आखिर कंवर ग्रेवाल की वीडियो के साथ छेड़छाड़ किसने की।
कार्रवाई CM की राजनीतिक प्रतिशोध दिखाती है
इस बात की जांच किए बगैर, मुख्यमंत्री भगवंत मान के दबाव में आकर बंटी रोमाणा को गिरफ्तार करना गलत है जिन्होंने सिर्फ वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। CM की यह कार्रवाई अकाली दल के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध को दिखाती है।
पूरी पार्टी रोमाणा के साथ खड़ी
आम आदमी पार्टी विपक्ष की आवाज को दबाना और पंजाबियों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है। भगवंत मान ऐसा करके अपनी विफलताओं को छिपाना चाहते हैं लेकिन अकाली दल ऐसी कायरतापूर्ण हरकतों से डरने वाला नहीं है। पूरी पार्टी बंटी रोमाणा के साथ खड़ी है। अकाली दल यह सुनिश्चित बनाएगा कि आम आदमी पार्टी किसी तरह की अराजकता न फैला पाए।
CM भगवंत मान पर किया था ट्वीट
आपको बता दें कि पुलिस ने परमबंस सिंह बंटी रोमाणा को मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने अब चंडीगढ़ से मोहाली मटौर थाने में लाया गया है।