पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने अमृतसर के अटरी पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा की शुरूआत से पहले सुखबीर बादल श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुए। उनके साथ अकाली दल की लीडरशिप और SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
सुखबीर बादल ने किसानों से की बात
पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान सुखबीर बादल ने किसानों से बातचीत की। किसानों ने सरहद पर लगी कंटीली तारों के पार उनकी जमीनों के मसले को उठाया। सुखबीर बादल ने भी वादा किया कि सरकार बनने के बाद उनकी मुश्किलों का हल निकाला जाएगा।
अकाली दल की उपलब्धियां गिनाएंगे
आपको बता दें कि पिछले दिनों सुखबीर बादल ने यात्रा का कैलंडर जारी किया था। यात्रा अमृतसर के अटारी से शुरू होगी और 6वें दिन तरनतारन में दाखिल होगी। सुखबीर बादल अकाली दल सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे।