ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आज इमरजैंसी मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग के बाद SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने ऐलान करते हुए कहा कि 24 जुलाई से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एक नया यू-ट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है। जिसका नाम सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर होगा।
SGPC के पास होंगे सभी राइट्स
SGPC प्रधान धामी ने आगे कहा कि कोई भी चैनल चोरी करके इसे चला नहीं पाएगा। इस चैनल पर SGPC का लोगो लगाया जाएगा। किसी भी चैनल और वेब चैनल के पास नहीं होंगे गुरबाणी के प्रसारण के अधिकार। कोई भी चैनल गुरबाणी को चोरी करके नहीं चला सकेगा। गुरबाणी के सभी कॉपीराइट SGPC के पास।
सैटेलाइट चैनल के लिए केंद्र को भेजा ई-मेल
SGPC प्रधान धामी ने आगे कहा कि सैटेलाइट चैनल के लिए हमने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को ई-मेल कर दिया है। हम सैटेलाइट चैनल से लोगों के घर-घर में गुरबाणी पहुंचाएंगे।
72 घंटे के नोटिस पर बुलाई थी इमरजैंसी मीटिंग
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक कमेटी की इमरजैंसी बैठक आज रही है। आपको बता दें कि यह मीटिंग 72 घंटे के नोटिस पर बुलाई गई थी। इसी के साथ इस मीटिंग में गुरबाणी के प्रसार पर अहम फैसला लिया गया है।