शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने श्री अकाल तख्त साहिब पर टिप्पणी करने वाले सहायक हेड ग्रंथी समेत आठ कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया है। जानकारी मुताबिक हेड ग्रंथी को 1 लाख और स्टाफ के 7 मेंबरों को 25 हजार रुपए का हर कर्मचारी को जुर्माना लगाया गाया है।
बता दें कि पंजाब में दिवाली व बंदी छोड़ दिवस पर एक निहंग ने श्री अकाल तख्त साहिब पर टिप्पणी दी थी जिसके तहत यह उक्त जुर्माना किया गया है। इन सभी कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।
निहंग बाबा सुखचैन सिंह ने श्री अकाल तख्त पहुंच कर माइक में बोलना शुरू कर दिया। संबोधित करते कहा कि जत्थेदारों की नियुक्ति पर टिप्पणी की। इसके अलावा बुड्ढा दल के प्रमुख बाबा बलबीर सिंह को जत्थेदार ऐलान कर दिया। उसकी ऐसी हरकत पर एतराज जताया गया। इस घटना की जांच की जिम्मेदाोरी ज्ञानी रखबीर सिंह ने एसजीपीसी को दी और गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि उनके होते हुए निहंग सिंह माइक के पास कैसे पहुंच गया। वहीं एसजीपीसी पैनल ने कहा कि निहंग सिंहों और संगठन प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह अकाल तख्त के बाहर आयोजित किया जाए ताकि आगे ऐसी घटना न हो। जिक्रयोग्य है कि यह उक्त घटना दिवाली व बंदी छोड़ दिवस 12 नवंबर की है।