शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को चिठ्ठी लिखकर भाई बलवंत सिंह राजोआना मामले में थोड़ा और समय बढ़ाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर 2023 को श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पंज सिंह साहिबों की बैठक में भाई बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को रद्द करने और रिहाई के लिए केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। अगर केंद्र सरकार 31 दिसंबर 2023 तक भाई बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा रद्द नहीं करती है तो एसजीपीसी उनके संबंध में अपनी अपील पर विचार करे।
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को भेजे पत्र में कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के आलोक में 5 सदस्यीय कमेटी ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र के जवाब में इस मामले पर गृह मंत्री से चर्चा करने की बात कही गई है, जिसके बाद गृह मंत्रालय से पत्राचार किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर 2023 तक दिए गए समय को कुछ समय के लिए बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि किसी ठोस निर्णय पर पहुंचा जा सके।