श्री अकाल तख्त साहिब ने डेस्टिनेशन वैडिंग में आनंद कारज पर बैन लगा दिया है। इसके साथ यह भी आदेश जारी किए हैं कि शादी की पार्टी कहीं भी कर सकते हैं पर लावां गुरुद्वारा साहिब में ही लेनी होंगी। यह फैसला आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के नेतृत्व में 5 सिंह साहिबानों की मीटिंग में लिया गया।
इस कारण लिया गया फैसला
दरअसल इस समय डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चल रहा है। जिसमें लोग थीम पर आधारित शादी करते थे, जैसे कि बीच किनारे या फिर किसी रिसोर्ट में और वहीं आनंद कारज की रस्में भी पूरी की जाती थी। अब इस तरह के डेस्टिनेशन वैडिंग पर आनंद कारज नहीं होंगे।
मैरिज पैलेसों में पहले से ही बैन है आनंद कारज
आपको बता दें कि मैरिज पैलेस में पहले से ही आनंद कारज करवाने पर बैन लगा हुआ है। वहीं पिछले दिनों कुछ मामले सामने आए थे जहां बीच किनारे आनंद कारज करवाया जा रहा था। जिसे देखते हुए श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से यह नए आदेश जारी किए गए है।