शिरोमणि अकाली दल की बागी नेताओं में से एक व SGPC की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हुई। उन्होंने बुधवार को अपना लिखित रूप में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। 2018 में अपनी बेटी के कत्ल और रोमा की बेअदबी के आरोप में ये शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब पर कर दी गई है।
बता दें कि सिख जत्थेंदियों की शिकायत पर ये नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि गलत शिकायत देने वालों के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि ऐसे मामले अकाल तख्त साहिब पर आने लग गए है।
मैं श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित हूं - बीबी जागीर कौर
उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज की गईं। मैं पिछले 40 वर्षों से पंथ की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति सदैव समर्पित हैं।
इसके लिए नोटिस जारी किया गया था
श्री अकाल तख्त साहिब में दर्ज शिकायतों के संबंध में बीबी जागीर कौर के खिलाफ एक लिखित नोटिस जारी किया गया था। रोमा का अपमान करने और उसकी बेटी की हत्या के आरोप में बीबी जागीर कौर को नोटिस जारी किया गया था।
उन्होंने राम रहीम के बाहर आने पर कहा कि बंदी सिखों के खिलाफ हमेशा ही अन्याय होता है और जो पंथ के गद्दार है उन्हें बार बार बाहर भेज कर जख्मों में नमक छिड़कते है।
जानकारी के मुताबिक, नोटिस 26 सितंबर को जारी किया गया था। इस तरह का मामला पहले कभी भी नहीं आया कि किसी महिला को रोम या फिर पुरुष को दाढ़ी-केशों की बेअदबी के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया है। चाहिए।