शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले टविट्टर) के विरुद्ध सिख संस्था के एक फर्जी एक्स खाते को लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए एक्स /टविट्टर को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
यह कानूनी नोटिस शिरोमणि कमेटी की 20 नवम्बर 2023 को हुई आंतरिक कमेटी की मीटिंग के फैसले के अनुसार संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमनबीर सिंह सियाली की ओर से भेजा गया है।
फेक अकाउंटस से फैलाया जा रहा है दुषप्रचार
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नोटिस भेजा है। SGPC ने यह नोटिस एक्स पर सिख संस्था के बने फेक अकाउंट को लेकर भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि फेक और पैरोडी अकाउंट्स की तरफ से धार्मिक संस्थाओं के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है।
फेक अकाउंट्स को जल्द किया जाए बंद
नोटिस में आगे लिखा कि यह बर्ताव सिखों की धार्मिक भावनाओं व विश्वास को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इस हरकत से समाज में आपसी भाईचारे को भी खतरा पैदा हो रहा है। जिस कारण इसे तुरंत बंद किया जाए। नहीं तो शिरोमणि कमेटी हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने से पीछे नहीं हटेगी।