शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुखबीर बादल भाजपा हाईकमान के नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं और गठबंधन पर मोहर लग सकती है।
जालंधर सीट को लेकर फंसा पेच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में भाजपा और अकाली दोनों 8-6 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ सकती है। जिसमें पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की सीटें शामिल हैं। गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है। पर जालंधर की सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
पंजाब में भाजपा नेताओं ने गठबंधन को दी हरी झंडी
आपको बता कि इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में हुई भाजपा मीटिंग में सभी नेताओं ने गठबंधन को हामी भर दी है। भाजपा नेताओं ने पार्टी के हाईकमान को भी इस गठबंधन को हरी झंडी देने के लिए कहा है।
किसान आंदोलन के दौरान टूटा था गठबंधन
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल और भाजपा में टकराव पैदा हुआ था। किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अकाली दल गठबंधन से बाहर हो गई।