एयर इंडिया की फ्लाइट आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 139 यात्री सवार थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फ्लाइट में चेकिंग जारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, जयपुर से उड़ान भरने के बाद मैसेज मिला कि विमान में बम है। अयोध्या में लैंड होने के बाद CISF के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया। अभी फ्लाइट के अंदर चेकिंग चल रही है।
बता दें कि कल यानी सोमवार को भी मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद खुलास हुआ धमकी फर्जी थी। जांच अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार विमान में 239 पैसेंजर्स सवार थे।
दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया के विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान को दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा रहा।
पहले भी मिली थी धमकी
पिछले महीने भी मुंबई से उड़ी एक एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद प्लेन को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा