नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला। पैसेंजर ने इसकी शिकायत एयरलाइन के अधिकारियों से की। इसके बाद एयर इंडिया ने फूड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ जांच शुरू कर दी है।
पैसेंजर ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे ऑमलेट परोसा गया। इसमें कॉकरोच निकला। मैने और मेरे दो साल के बेटे ने आधा ऑमलेट खा लिया, तब यह नजर आया। इसे खाने से हमें फूड प्वाइजनिंग हो गई है। खाने के वीडियो और फोटो भी एयरलाइन अधिकारियों के साथ शेयर किए।
एयर इंडिया ने कहा कि नई दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI 101 में सामने आई घटना से हम चिंतित हैं। ऐसे मामलों के निपटारे के लिए हमने फूड सर्विस प्रोवाइडर से बात की है। हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना दोहारने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।