एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद बाद सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे फ्लाइट की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच में पता चला कि पैसेंजर ने रात 1:22 बजे एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन कर फर्जी सूचना दी थी।
जांच में अफवाह निकली खबर
कोच्ची एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया। उन्होंने इस बयान में कहा, विमान AI 149 में बम होने की धमकी मुंबई में एयर इंडिया कॉल सेंटर को मिली। फ्लाइट कोच्ची से लंदन गैटविक जा रही थी। कोच्ची एयरपोर्ट और एयर इंडिया को अलर्ट किया गया और इसकी जांच के लिए तुरंत बॉम्ब स्क्वाड एयरपोर्ट पर पहुंचे और चेकिंग की। लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
फर्जी सूचना देने वाले का नाम सुहैब (29) है। वह केरल के मल्लप्पुरम का रहने वाला है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।सुहैब अपनी बीबी और बच्चे के साथ कोच्ची एयरपोर्ट के प्रस्थान विभाग में चेक इन कर रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
13 साल के बच्चे ने भेजी फ्लाइट को बम से उड़ाने वाली धमकी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला मेल भेजने के आरोप में रविवार को एक 13 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया गया। इसको लेकर पुलिस ने बताया कि मनोरंजन के लिए बच्चे ने इस मेल को भेजा था।
41 हवाई अड्डों को मिली थी बम की धमकी
वहीं 19 जून को 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा चेन्नई, पटना और जयपुर सहित 41 हवाई अड्डों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले थे।जिसके बाद पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड एयरपोर्ट पर पहुंचे और चेकिंग की। लेकिन कई घंटों की जांच के बाद यह बात सामने आई कि ये सभी ई-मेल गलत थे।