एयरइंडिया के फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड निकला है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट बेंगलुरु से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों जा रही थी। एयर इंडिया ने इस मामले में अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा कि यह फूड स्टाफ यूनिट का ही ब्लेड है। घटना 9 जून की बताई जा रही है।
खाना खाने के दौरान ब्लेड का पता चला
फ्लाइट में मैथर्स पॉल नाम के एक पैजेंसजर ने एयर इंडिया की इस फ्लाइट में भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट का ऑर्डर किया था। पैसेंजर खाना खा रहा था कि अचानक मुंह में एक ठोस चीज जाने का पता चला, जब उन्होंने निकाल कर देखा तो वह ब्लेड थी। उन्होंने फौरन उसे थूक दिया।
पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
पीड़ित ने इसके बाद इस खाने की तस्वीर एक्स पर शेयर की और लिखा कि एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। इसके भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में एक ब्लेड का टुकड़ा था। खाने के साथ ये मुंह में गया तो इसका पता चला। शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ।
एयर इंडिया ने दिया जांच का भरोसा
एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि पॉल, हमें इस बारे में जानकर खेद है। यह उस स्तर की सेवा नहीं है जिसे हम अपने पैसेंजर्स को देना चाहते हैं। कृपया हमें अपनी बुकिंग जानकारी और सीट नंबर के साथ डीएम करें। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले की तुरंत रिव्यू करके उसका समाधान किया जाए।