सूरत से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां पैसेंजर्स ने दिल खोलकर शराब पी और नाश्ता किया। पैसेंजर्स ने इतनी शराब की उनका स्टॉक ही खत्म हो गया। यह सूरत से बैंकॉक के लिए पहली फ्लाइट थी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूरी फ्लाइट फुल थी
एयर इंडिया की चेन्नई-सूरत-बैंकॉक फ्लाइट में पहले दिन 98 फीसदी सीटें भरी थी। फ्लाइट के पैसेंजर्स खासकर शराब के शौकिन थे। उन्होंने सिर्फ 4 घंटे की यात्रा में लगभग 2 लाख रुपये की 15 लीटर शराब पी ली। जिसमें व्हिस्की, बीयर और अन्य ड्रिंक्स भी शामिल थे। पैंसेंजर्स ने न केवल शराब बल्कि फ्लाइट में उपलब्ध स्नैक्स भी खत्म कर दिए जिसमें खमण, थेपला और अन्य गुजराती व्यंजन शामिल थे।
फ्लाइट क्रू का हुआ हाल बुरा
इतना ही नहीं यात्रियों ने फ्लाइट में शराब के साथ-साथ नाश्ते का भी जमकर लुत्फ लिया जिससे फ्लाइट क्रू मेंबर्स की परेशानियां बढ़ गईं। विमान के स्टॉक में शराब और स्नैक्स की भारी कमी हो गई और क्रू को स्थिति को संभालने में मुश्किलें आईं।
गुजरातियों का दिखा शराब प्रेम
यह नजारा सूरत के पैसेंजर्स का था जो शराब के प्रति अपने प्रेम को नहीं रोक पाए। इस फ्लाइट में लगभग 300 पैसेंजर्स थे और उन्होंने एयरलाइन की मुफ्त सर्विस का जमकर फायदा उठाया। यह घटना इतनी चर्चा में आई कि स्थानीय स्तर पर इस पर मजाक भी बनने लगा कि गुजरातियों का शराब प्रेम कभी खत्म नहीं होता।