आज के मॉडर्न जमाने में अल्कोहल का सेवन सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी खूब कर रही हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है ज्यादा शराब पीने से महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि अमेरिका की एक स्टडी में ये बात सामने आई है। इस स्टडी के मुताबिक रोजाना एक से ज्यादा ड्रिंक करने वाली महिलाओं में दिल से जुड़ी समस्याओं के जोखिम 50% तक ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस स्टडी के बारे में-
जानिए कितने लोगों पर की गई स्टडी
हाल ही में अमेरिका में एक स्टडी में चौकाने वाली खबर सामने आई है कि जो महिलाएं एक दिन में एक से ज्यादा ड्रिंक लेते हैं उनमें दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इस स्टडी में 4 लाख 32 हजार 265 लोगों को शामिल किया गया था जिनकी उम्र 18 से 65 साल थी। बता दें कि स्टडी में शामिल लोगों को पहले कोई भी हार्ट से जुड़ी बीमारी नहीं थी। वहीं रिसर्चर ने लोगों से हार्ट को हेल्दी रखने के लिए शराब का सेवन सीमित मात्रा में करने के लिए कहा है।
स्टडी के दौरान क्या पाया गया
शोध के मुताबिक जो महिलाएं रोजाना एक से ज्यादा ड्रिंक लेती थीं उन्हें दिल की बीमारी होने का खतरा 33 से 51 प्रतिशत अधिक था। वहीं जो महिलाएं कभी-कभी ज्यादा अल्कोहल ले लेती थीं उनमें यह जोखिम 68 प्रतिशत तक ज्यादा था।
इसके अलावा जो पुरुष भी कभी-कभी ज्यादा शराब पी लेते थे उनमें भी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा 33 फीसदी अधिक देखने को मिला।
ज्यादा शराब पीने से होने वाले नुकसान
ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या
हार्ट बीट का अनियमित होना
मांसपेशियों को कमजोर बनाकर दिल से जुड़ी कई बीमारियां होना
कार्डियोमायोपैथी जैसी बीमारियां होना